Bundelkhand Artist Association
16 फरवरी से 13 अप्रैल तक हर मंगलवार
बुंदेलखंड आर्टिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से क्षेत्र का लोकप्रिय न्यूज़ चैनल बुंदेलखंड ट्रूपल, क्षेत्र की पहली ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता 'बुंदेली बावरा' का आयोजन करने जा रहा है। बुंदेली लोकसंस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता के जरिए क्षेत्र के कुछ चुनिंदा लोकगीत कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा।
13 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम की ऑडिशन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से चालू हो चुके हैं। हर मंगलवार शाम 05:00 बजे से 07:00 बजे के बीच कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चैनल के फेसबुक एवं यूट्यूब पेज पर देखा जा सकता है। शो के विजेता प्रतिभागी को शील्ड, सर्टिफिकेट व आकर्षक उपहार समेत 50 हजार तक की ऑनलाइन-प्रिंट मीडिया ब्रांडिंग दी जाएगी।
बुंदेलखंड आर्टिस्ट ऐसोशियेशन, बुंदेलखंड क्षेत्र की छिपी हुई कलाओं और प्रतिभाओं के लिए इंटरनेट जगत में अपनी अलग व विशिष्ट पहचान बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह एसोसिएशन क्षेत्रीय लोकगीत कलाकार, वाद्य यंत्र वादक, नृत्य, रंगमंच कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार, गायक, बाल कलाकार तथा यूट्यूबर्स आदि को राष्ट्रीय पहुंच बनाने में सहायक साबित होगा। इस एसोसिएशन का अभिन्न हिस्सा बनकर मनोरंजन क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के समक्ष्य कार्य करने के अवसर तथा मासिक आय अर्जन ने नए रास्ते खोलने में भी मदद मिलेगी।
First Audition : 23rd Feb, 2021 | Tuesday, 05:00 PM
Second Audition : 02nd March, 2021 | Tuesday, 05:00 PM
Third Audition: 09th March, 2021 | Tuesday, 05:00 PM
Forth Audition: 16th March, 2021 | Tuesday, 05:00 PM
Fifth Audition: 23rd March, 2021 | Tuesday, 05:00 PM
Qualifier -01 : 30th March 2021 | 11:00 AM
Qualifier -02 : 30th March 2021 | 03:00 PM
06th April, Semifinal
13th April, 2021